क्या आप अपना ट्रूकॉलर अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं? ट्रूकॉलर एक बहुत ही पॉपुलर कॉलर आईडी ऐप है। यह ऐप आपको unknown नंबर के बारे में यह पता लगाने में मदद करता है कि आपको किसने कॉल किया है।
ट्रूकॉलर एप बहुत सारे लोगों का पसंदीदा कॉलर आईडी ऐप है। यह अनजान नंबर के बारे में पता लगाने के अलावा स्पैम कॉल और मैसेज को भी ब्लॉक करता है।
हालांकि यदि आप फिर भी अपना ट्रूकॉलर अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। यहां मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड बताने वाला हूं Truecaller Account Delete कैसे करें, तो चलिए शुरू करते है।
Truecaller अकाउंट डिलीट कैसे करें?
सबसे पहले अपने फोन में ट्रूकॉलर ऐप को ओपन करें और थ्री डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
आपको एक दम नीचे Privacy Centre का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
अब Deactivate ऑप्शन पर क्लिक करें।
सारे ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Yes, Continue पर क्लिक करें।
इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
अब आपको एक कारण सेलेक्ट करना होगा कि आप अपना ट्रूकॉलर अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं। कारण सेलेक्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको Deactivate का बटन दिखाई देगा बस उस पर क्लिक करें।
बस इतना करने के बाद आपका Truecaller Account Delete हो जाएगा।
अब आपका Truecaller account deactivate हो गया है, लेकिन अगर आप Truecaller डेटाबेस से अपना फ़ोन नंबर डिलीट करना चाहते है, तो अगले स्टेप को फॉलो करें।
अपने पसंदीदा ब्राउज़र से ट्रूकॉलर का unlisting page खोलें और पेज को नीचे स्क्रॉल करके No, I want to unlist ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना country चुनें फिर अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर “Unlist” पर क्लिक करें। आपका नंबर ट्रूकलर डेटाबेस से डिलीट हो जायेगा।
आपक फ़ोन नंबर Truecaller से डिलीट होने में 24 घंटे लग सकते हैं।
इस तरह बताए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपना Truecaller Account Delete कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Truecaller अकाउंट डिलीट कैसे करें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
- 26 सबसे अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप्स
- फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो क्या करें
- फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें
- फेसबुक का वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?
- रात में लड़कियों से बात करने वाला ऐप
- सबसे अच्छा वीडियो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है?
- Photo Makeup Karne Wala Apps
- जीमेल का पासवर्ड चेंज कैसे करे
- Birthday Video Status बनाने वाला Apps
- Facebook में Name कैसे Change करें
- व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को कैसे देखें?