Train Check Karne Wala Apps:- क्या आप ट्रेन चेक करने वाला ऐप्स खोज रहे है, आज इस आर्टिकल में मैंने सबसे अच्छा ट्रेन देखने वाला ऐप्स की लिस्ट त्यार की है।
इन ऐप का उपयोग करके आप ट्रेन का टिकट चेक कर सकते है आपका टिकट कन्फर्म है या वेटिंग लिस्ट में है। इसके अलावा आप यह पता कर सकते है कि अभी ट्रैन की लोकेशन क्या है अर्थात अभी ट्रैन कहा है।
तो चलिए बिना देर किये जानते है कि मोबाइल के लिए सबसे अच्छा Train Check Karne Wala Apps कौन सा है…
कंटेंट की टॉपिक
Train Check Karne Wala Apps
हालंकि प्लेस्टोर पर बहुत सारे ट्रेन चेक करने वाला ऐप्स उपलब्ध है। लेकिन वे सभी अच्छे नहीं है कुछ तो बहुत सारे विज्ञानपन से भरे पड़े है और कुछ बहुत बेकार काम करते है।
यहां मैने जिन ट्रेन चेक करने वाला ऐप्स के बारे में बताया है उनका उपयोग करके आप ट्रैन की लोकेशन और PNR स्टेटस चेक कर सकते है।
Where is my Train
ट्रेन चेक करने के लिए यह सबसे अच्छा ऐप है। यह एक बहुत अच्छा और यूनिक ट्रेन ऐप है जो ट्रेन की लाइव लोकेशन दिखाता है और अप-टू-डेट शेड्यूल प्रदर्शित करता है। ऐप इंटरनेट या जीपीएस के बिना ऑफ़लाइन भी परफेक्ट काम करता है। यह डेस्टिनेशन अलार्म और स्पीडोमीटर जैसी उपयोगी फीचर से भरा हुआ है।
आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ वर्तमान ट्रेन की लोकेशन शेयर कर सकते हैं। ऐप में आप Seat Availability और PNR Status भी चेक कर सकते है।
IRCTC Rail Connect
यह रेलवे का ऑफिशियल ऐप है। इस ऐप में आप ट्रेन से कही भी आने जाने का टिकट कर सकते है। साथ ही बहुत ट्रेन से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप अपनी मोबाइल से भारत में कहीं भी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप ट्रेन सर्च कर सकते है, ट्रेन की रूट देख सकते है और ट्रेन में सीट खाली है या नही चेक कर सकते है। आप PNR Enquiry facility का उपयोग करके आप अपनी टिकट की रिजर्वेशन स्टेटस पता कर सकते है, आपका टिकट कंफर्म हुआ है या नही।
Indian Railway Train Status
ट्रैन की लाइव लोकेशन चेक करने के लिए यह एक बहुत अच्छा ऐप है। इस ऐप में आप Live running train status, timetable, station status, PNR enquiry आदि देख सकते है। ऐप में आप देख सकते है कि आपकी ट्रेन कहां है। आप ट्रेन, स्टेशन और PNR status और टाइम टेबल के लिए जल्दी से और वन-टच एक्सेस के लिए होम स्क्रीन पर विजेट जोड़ सकते हैं, और यहां तक कि आवाज से ट्रेनों सर्च कर सकते हैं।
भारतीय रेल की रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए आप इस ऐप को भी डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते है।
NTES
यह भी रेलवे का एक ऑफिशियल ऐप है। यह ऐप किसी भी तरह की enquiry के लिए बहुत अच्छा ऐप है।
- Spot Your Train with diversion information
- Live Station
- Train Schedule with save feature
- Trains between Stations
- Cancelled Trains
- Rescheduled Trains
- Diverted Trains
- Manage favourite trains, stations and train schedules
यह भी एक बहुत अच्छा ट्रेन चेक करने वाला ऐप है। इसकी मदद से आप ट्रेन की लाइव लोकेशन पता कर सकते है, और भी बहुत तरह की इंक्वायरी कर सकते है।
ixigo
ixigo का नाम बदलकर Train Status Ticket Book PNR कर दिया है। आप इस ऐप से भारत में कही भी जाने का ट्रेन टिकट कर सकते है। आप आसानी से IRCTC ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, अपनी PNR Status जांच कर सकते हैं, अपनी ट्रेन में लाइव स्टेटस देख सकते है आपकी ट्रेन कहां है और भी बहुत कुछ। आप इस ऐप में चेक कर सकते है:
- PNR Status
- Train Seat Availability
- Train Running Status
- Alarm सेट कर सकते है
- FREE Train Ticket Cancellation
- Local Trains & Metro APP
ट्रेन चेक करने वाला ऐप्स में यह सबसे अच्छा और पॉपुलर ऐप है। इस ऐप को आपको एकबार जरूर इंस्टॉल करके देखना चाहिए।
Track My Train
यह एक बहुत ही अच्छा ट्रेन का लाइव लोकेशन देखने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका ट्रेन अभी कहां पर है अर्थात आप ट्रेन का लाइव स्टेटस देख सकते हैं। इस ऐप में आप ट्रेन का टाइम टेबल भी देख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Book Train Ticket
यह भी एक बहुत अच्छा Train Check Karne Wala App है। इस ऐप में आपको Train Booking, Book Train Ticket, Railway Ticket, PNR Train Running Status आदि फीचर मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
ConfirmTkt
यह ऐप खास करके ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए बनाया गया है। लेकिन इस ऐप के जरिए आप ट्रेन का लाइव लोकेशन भी देख सकते हैं, PNR Status और ट्रेन का टाइम टेबल भी देख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Train App
यह भी एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है। इस ऐप में आप ट्रेन का टिकट बुक कर सकते है, ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है, पीएनआर स्टेटस देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Live Train Location
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है यह Train Check Karne Wala App है। इस ऐप का उपयोग करके आप ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते हैं आपका ट्रेन कहां पर है, पी एन आर स्टेटस चेक कर सकते हैं, Seat availability चेक कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
m-Indicator
यदि आप मुंबई में रहते हैं और लोकल ट्रेन में सफर करते हैं तो यह ऐप आपके लिए बिल्कुल सही साबित हो सकता है। इस ऐप में आपको मुंबई के लोकल ट्रेनों का टाइम टेबल मिलता है। साथ ही आप ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।
Indian Railway Timetable
यह भी एक बहुत ही अच्छा ट्रेन चेक करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप किसी भी ट्रेन का स्टेटस और टाइम टेबल और PNR Status देख सकते है। यह आपको सटीक ट्रेन का लाइव लोकेशन दिखाता है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है।
Train Live Status
यह भी एक बहुत ही अच्छा ट्रेन चेक करने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको ट्रेन Booking, PNR स्टेटस, ट्रेन का Live Status आदि बहुत सारी फीचर मिलती है। इस ऐप का उपयोग करके आप ट्रेन का लाइव लोकेशन चेक कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Locate My Train
यह भी एक बहुत अच्छा ट्रेन चेक करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप ट्रेन का लाइव लोकेशन चेक कर सकते है। आप अपने मोबाइल जीपीएस के माध्यम से बिना इंटरनेट के ट्रेन का लाइव स्टेटस देख सकते हैं और अपनी ट्रेन की स्पीड भी देख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
आखरी सोच
इस पोस्ट में मैंने आपको 5 सबसे अच्छा ट्रेन चेक करने वाला ऐप्स के बारे में बताया जो ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस और भी बहुत कुछ के बारे में जानकारी प्रदान करते है। साथ ही इनमे से कुछ ऐप पर आप भारत में कही भी आने जाने का टिकट बुक कर सकते है।
यहां मैने आपको जिन Train Check Karne Wala Apps के बारे में बताया वो बिल्कुल फ्री है। आशा करता हूं ये पोस्ट आपको जानने में मदद की सबसे अच्छा ट्रेन चेक करने वाला कौन सा ऐप्स है। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
- 13 Best Photo Par Name Likhne Ka Apps
- 35 Ladkiyon Se Baat Karne Wala App
- Photo Edit Karne Wala App
- Top 27 Video Edit Karne Wala App
- Video Size Kam Karne Wala Apps Download
- Delete Photo Wapas Laane Wala Apps
- App Chupane Ka App Download
- Top 21 Video Chalane Wala Apps
- Top 27 App Lock Karne Wala App
- Top 35 Photo Banane Wala Apps
- 35 Photo Ka Background Change Karne Wala Apps
- Top 19 Mobile Saaf Karne Wala Apps
- 35 Photo Khinchne Wala Camera Apps