Ticket Confirm Hai Ki Nahi Kaise Check Kare:- क्या आप ने ट्रेन टिकट बुक किया है जो वेटिंग में है और अभी आप अपने टिकट का स्टेटस चेक करना चाहते है Train Ticket Confirm हुआ है की नही तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा पेटीएम से कैसे चेक करें Ticket Confirm हुआ है कि नही। अगर आप पेटीएम उपयोग करते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने ट्रेन टिकट का स्टेटस चेक कर सकते है।
हालंकि जैसा हम सभी जानते है पेटीएम एक यूपीआई ऐप है जिसका उपयोग करके हम किसी को भी पैसे भेज और ले सकते है। इसके अलावा आप पेटीएम से किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट कर सकते है।
लेकिन यदि आप अपने टिकट का PNR स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आप पेटीएम से अपने टिकट का पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते है Ticket Confirm हुआ है कि नही।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है टिकट कैसे चेक करें कन्फर्म है कि नहीं…
Ticket Confirm Hai Ki Nahi Kaise Check Kare
नीचे स्टेप बताया गया है ऐसे जांचें पीएनआर स्टेटस, रेल टिकट कंफर्म हुआ या नहीं:
सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम ऐप को ओपन करें और सर्च आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद बॉक्स में PNR Check लिखकर सर्च करें और सर्च रिजल्ट में दिखाई देने वाले PNR Check ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज में PNR Status ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा फोटो में दिखाया गया है।
अब आप अपना 10 अंको का पीएनआर नंबर लिखकर Check Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप देख पाएंगे कि आपका ट्रेन टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं। इस तरह आप पेटीएम के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया Paytm Se Ticket Confirm Hai Ki Nahi Kaise Check Kare, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
- WhatsApp Par Delete Message Wapas Kaise Laye
- Photo Se Facebook ID Kaise Pata Kare
- PDF File Ko Word Me Kaise Convert Kare
- App Backup Kaise Kare – एप बैकअप कैसे करें
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Facebook Ka Password Kaise Change Kare
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Apne Naam Ka Happy Birthday Song Kaise Banaye
- Apne Naam Ka DJ Song Banane Wala Apps
- Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare
- Stylish Name Likhne Wala Apps
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Photo Edit Karne Wala App
- Photo Khinchne Wala Camera Apps