Instagram Profile Link Copy Kaise Kare:- क्या आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक कॉपी करना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है Instagram Profile Link Copy कॉपी कैसे करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आप वीडियो और फोटो शेयर कर सकते हैं लेकिन इस पर फोटो और वीडियो शेयर करने से पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होता है।
इसे भी पढ़ें – Instagram Business Account Kaise Banaye
हालांकि यदि आप किसी कारण से अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक को कॉपी करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है इंस्टाग्राम Profile Link Copy कॉपी कैसे करें तो आप चिंता ना करें।
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Instagram Profile Link Copy कैसे करें।
कंटेंट की टॉपिक
Instagram Profile Link Copy Kaise Kare – इंस्टाग्राम प्रोफाइल URL को कॉपी कैसे करें
आप अपने इंस्टाग्राम का लिंक कॉपी करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं लेकिन आपको पता नहीं है इंस्टाग्राम का लिंक कॉपी कैसे किया जाता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यहां नीचे में आपको कई सारे तरीके बताऊंगा जिनका उपयोग करके आप इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल का लिंक कॉपी कर सकते हैं।
नीचे तरीका बताया गया है Instagram Profile Link Copy Kaise Kare…
इसे भी पढ़ें – Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
मैथड 1: मोबाइल में Instagram Profile Link Copy Kaise Kare
अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और उसमें लॉगिन करें। इसके बाद प्रोफाइल पेज पर जाए।
यहां आपको अपने प्रोफाइल फोटो के ऊपर एक यूजरनेम दिखाई देगा जो आपके इंस्टाग्राम का यूजरनेम होगा। इसे कॉपी करके अपने नोटपैड में लिखिए।
जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं मेरा यूजर नेम aman_singh__93 है।
जैसा कि आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नाम पता चल गया है तो आपको खुद से अपने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल लिंक बनाना होगा।
बस आपको बताए गए पैटर्न मैं अपना यूजरनेम नेम लिखना है, कुछ इस तरह:
https://www.instagram.com/username
बस आपको यूजरनेम की जगह अपने इंस्टाग्राम का यूजरनेम लिखना है। फिर यह आपके इंस्टाग्राम का प्रोफाइल लिंक बन जायेगा। जैसा कि मेरा यूजरनेम कुछ इस तरह दिखेगा:
https://www.instagram.com/aman_singh__93
अब आप अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक कॉपी करके इसे कहीं भी शेयर कर सकते हैं। इस तरीके का उपयोग करके आप किसी का भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक बनाकर उसे शेयर कर सकते हैं।
मैथड 2: QR Code से Instagram Profile Link Copy Kaise Kare
इंस्टाग्राम आपको अपने प्रोफाइल शेयर करने के लिए एक QR कोड भी देता है। आप उसकी मदद से अपने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल लिंक कॉपी कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और अपने प्रोफाइल में जाए।
इसके बाद ऊपरी दाएं कोने मेनू पर क्लिक करें।
इसके बाद QR Code ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको एक QR कोड दिखाई देगा जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक कॉपी कर सकते हैं।
अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक कॉपी करने के लिए Copy link पर क्लिक करें।
दूसरो का Instagram Profile Link Copy Kaise Kare
आप किसी दूसरे यूजर का इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक बहुत ही आसानी से कॉपी कर सकते हैं। अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और उस प्रोफाइल को खोजें जिसका आप लिंक कॉपी करना चाहते हैं।
इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट मेनू पर क्लिक करें।
फिर पॉपअप में Copy Profile URL पर क्लिक करें।
बस इतना ही! अब आप कॉपी किए गए लिंक को उपयोग या शेयर कर सकते हैं।
Instagram Post Ka URL Copy Kaise Kare
अगर आपको कोई पोस्ट अच्छी लगती है और आप उसे अपने दोस्तों के साथ दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर करना चाहते हैं तो आपको थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करना है।
इसके बाद Link पर क्लिक करें। उस पोस्ट का लिंक कॉपी हो जाएगा और अब आप उसे कहीं भी शेयर कर सकते हैं।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Instagram Profile Link Copy Kaise Kare, आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे इंस्टाग्राम लिंक कॉपी कैसे करें या किसी दूसरे का इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक कैसे कॉपी करें।
इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है? छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।