Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare:- क्या आप अपना Instagram Business Account Private करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Instagram Business Account Private कैसे करें।
यदि आप अपने पोस्ट को दूसरे यूजर को देखने या मैसेज करने से रोकना चाहते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं ताकि दूसरे यूजर आपके पोस्ट को ना देख सके और उसपर लाइक और कमेंट ना दे सके।
हालांकि जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करते हैं तो आपके फॉलोवर आपके पोस्ट को देख सकते हैं और आपको मैसेज भी कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपका इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट है तो आप अपने अकाउंट को प्राइवेट नहीं कर सकते है, चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Instagram Business Account को Private कैसे करें।
कंटेंट की टॉपिक
Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare
अगर यदि आपका इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट है तो आप उसे प्राइवेट नहीं कर सकते है। सबसे पहले आपको अपने बिजनेस अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में स्विच करना होगा फिर जाकर आप अपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं।
नीचे स्टेप बताया गया है बिजनेस इंस्टाग्राम को प्राइवेट कैसे करें:
सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्प ओपन करें और प्रोफाइल में जाए।
इसके बाद मेनू पर क्लिक करें और फिर Settings and privacy पर क्लिक करें।
अब आपके सामने बहुत सारे सेटिंग्स ऑप्शन खुल जाएंगे जिसमें Creator tools and control पर क्लिक करें।
अगले पेज में Switch account type ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Switch to personal account ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा जिसमे आपको फिर से Switch to personal account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
बस इतना करने के बाद आपका इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट पर्सनल अकाउंट में स्विच हो जाएगा। अब आप अपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं।
अब चलिए मैं आपको बताता हूं इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें।
फिर Settings and privacy पर क्लिक करें।
पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Account privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको Private account का ऑप्शन दिखाई देगा, बस उस ऑप्शन को ऑन करें।
इतना करने के बाद आपका Instagram business account private हो जाएगा।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare… इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलना होगा।
फिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं जैसा कि मैंने आपको ऊपर स्टेप बताया है।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Instagram Business Account को Private कैसे करें। छोटा सा निवेदन है अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
- Instagram Profile Link Copy Kaise Kare
- Instagram Password Kaise Change Kare
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Photo Khinchne Wala Camera Apps
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Instagram Ka Last Seen Kaise Chupaye
- Instagram Account Deactivate Kaise Kare
- Instagram Business Account Kaise Banaye
- Stylish Name Likhne Wala Apps
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Photo Edit Karne Wala App