क्या आप अपने जीमेल अकाउंट से लॉगआउट करना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं मैं अपने फोन पर जीमेल से साइन आउट कैसे करूं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा जीमेल आईडी कैसे लॉग आउट करें। जीमेल गूगल का एक सर्विस है जिसे पर्सनल और बिजनेस कामों के लिए उपयोग किया जाता है। अभी के समय में सभी लोगो के पास जीमेल आईडी होता है।
तो चलिए मैं अब आपको बताता हूं Gmail अकाउंट से Logout कैसे करें…
कंटेंट की टॉपिक
Gmail Se Logout Kaise Kare – जीमेल से साइन आउट करना
अभी मोबाइल डेस्कटॉप पर पूरी तरह से हावी हो चुका है, और कंप्यूटर के तुलना यूजर मोबाइल का अधिक उपयोग करते है। हालंकि यहां मैं दोनो डिवाइस के लिए बताऊंगा Gmail से Logout कैसे करें।
Mobile से जीमेल आईडी कैसे लॉग आउट करें?
सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल ऐप ओपन करे। फिर Settings >> Manage Accounts पर क्लिक करें।
यहां आपको अपना जीमेल आईडी दिखाई देगा। अपने जीमेल आईडी पर क्लिक करें और Remove Account पर क्लिक करें।
Computer से जीमेल आईडी कैसे लॉग आउट करें?
अपने कंप्यूटर में अपना ब्राउज़र ओपन करें जिससे अपना जीमेल अकाउंट रिमूव करना चाहता है। फिर जीमेल अकाउंट में जाए और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें। इसके बाद Sign Out पर क्लिक करें।
इस तरह आप दो क्लिक में अपने कंप्यूटर से जीमेल लॉग आउट कर सकते हैं।
इस तरह बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप कंप्यूटर और मोबाइल में Gmail अकाउंट से Logout कर सकते हैं।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कंप्यूटर और Mobile Se Gmail Logout Kaise Kare, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
- WhatsApp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye
- Amazon Gift Card Balance Kaise Check Kare
- 21 Photo Par Gana Lagane Wala App
- फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें
- Ticket Confirm Hai KI Nahi Kaise Check Kare Paytm Se
- Facebook Me Bhasha Kaise Change Kare
- Instagram Par Filter Kaise Search Kare
- फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो क्या करें
- Instagram Par Following Kaise Kam Kare
- PDF File Ko Word Me Kaise Convert Kare
- Truecaller अकाउंट डिलीट कैसे करें
- Photo Edit Karne Wala App
- Status Video Banane Wala Apps
- WhatsApp Pe Blue Tick Kaise Hataye
- Facebook Par Date Of Birth Kaise Change Kare