Gmail Ka Password Change Kaise Kare:- क्या आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं Gmail का Password कैसे Change करे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Gmail ka password kaise change kare, जीमेल एक बहुत ही पॉपुलर ईमेल करने वाला ऐप है जिसका उपयोग साधारण लोग से लेकर बिजनेस कंपनी सभी करते है।
हालंकि यदि आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल एप या कंप्यूटर ब्राउज़र में लॉगिन करके जीमेल का पासवर्ड बदल सकते हैं।
यहां नीचे मैं आपको बताने वाला हूं जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करें, तो चलिए शुरू करते है और जानते है Gmail Ka Password कैसे Change करें…
कंटेंट की टॉपिक
Gmail Ka Password Change Kaise Kare
जैसा कि मैंने आपको पहले ही कहा आप मोबाइल एप या अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में जीमेल लॉगिन करके जीमेल का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। यहां मैं आपको दोनो मैथड बताऊंगा Gmail का पासवर्ड कैसे बदले।
मोबाइल से Gmail Ka Password Kaise Change Kare
सबसे पहले अपने फोन में जीमेल ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
फिर Google Account पर क्लिक करें।
इसके बाद Security पर क्लिक करें और Signing in to Google सेक्शन के अंदर Password पर क्लिक करें।
अपने जीमेल का पुराना पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करें।
अब अपने जीमेल अकाउंट का नया पासवर्ड लिखकर Change Password पर क्लिक करें।
इस तरह बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप मोबाइल से अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते है।
डेस्कटॉप में अपना जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले
अपने पसंदीदा ब्राउज़र में अपना जीमेल आईडी लॉगिन करें। फिर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें।
इसके बाद Manage your Google Account बटन पर क्लिक करें। यह आपको आपके गूगल अकाउंट के सेटिंग्स पेज पर ले जाएगा।
फिर Security पर क्लिक करें। यह आपको सिक्योरिटी पेज पर ले जायेगा।
पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Signing in to Google के अंदर Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना पुराना जीमेल पासवर्ड टाइप करें और Next पर क्लिक करें।
अब आपको पासवर्ड पेज पर ले जाया जाएगा, यहां अपना नया पासवर्ड लिखने के बाद Change Password पर क्लिक करें।
अब आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
आज इस पोस्ट में आपने Gmail ka password change karne ka tarika सीखा। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Gmail Ka Password Kaise Change Kare, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
- WhatsApp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye
- Amazon Gift Card Balance Kaise Check Kare
- 21 Photo Par Gana Lagane Wala App
- Ticket Confirm Hai KI Nahi Kaise Check Kare Paytm Se
- Facebook Me Bhasha Kaise Change Kare
- Top 15 Call Recording Karne Wala App
- Instagram Par Following Kaise Kam Kare
- PDF File Ko Word Me Kaise Convert Kare
- Photo Edit Karne Wala App
- Status Video Banane Wala Apps
- WhatsApp Pe Blue Tick Kaise Hataye
- Facebook Par Date Of Birth Kaise Change Kare